राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके में धारदार हथियार से भाई -बहन की हत्या कर आरोपी खुद पहुंच गया थाने मृतक भाई बहन का नाम सोनू, पूनम बताया जा रहा है। वहीं डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही FSL टीम को भी मोके पर बुलाया गया। आरोपी गुलशन ने पडोसी भाई बहन को सुबह 7.30 बजे धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी साफ़- सफाई का कार्य करता है। पुलिस मोके पर जाँच कर रही है।
आरोपी जब पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उसने पुलिस को कहा कि भाई बहन को मार दिया है। यह सुनकर थाने में हड़कंप में मच गया और पुलिस तत्काल मर्डर पॉइंट पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,आरोपी से फ़िलहाल हत्या करने के पीछे क्या मकसद रहा क्यों उसने ऐसा किया उसके बारे में पुछताछ कर रही है।