जयपुर:आंधी-बारिश का अलर्ट

राजस्थान में 7 मार्च से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर 11 जिलों पर रहेगा, इन जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। दो दिन पहले भी पश्चिमी राजस्थान कई जिलों में बारिश हुई थी। नए सिस्टम के एक्टिव होने से भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

ठंडी हवा के कारण बीते 24 घंटे में कोटा, डूंगरपुर, बारां, जयपुर समेत अधिकांश शहरों में दिन के साथ ही रात के तापमान में गिरावट हुई है। फतेहपुर, बारां में एक बार फिर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार कुछ दिन मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को गिरकर 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चूरू का न्यूनतम तापमान भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। कोटा में सबसे ज्यादा तापमान गिरा, जहां न्यूनतम तापमान में 5.5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।

7-8 मार्च को येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक प्रदेश के 11 से ज्यादा शहरों में बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का असर 7 और 8 मार्च तक रह सकता है। 7 मार्च को सबसे ज्यादा असर रहेगा, जिसके कारण अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा उत्तर-पश्चिमी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। इसी तरह 8 मार्च को इसका असर उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ एरिया में देखने को मिलेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (4 मार्च)न्यूनतम
बारां29.29.1
फतेहपुर27.59.7
हनुमानगढ़23.510.1
नागौर27.710.3
भीलवाड़ा32.910.8
सीकर2511
पिलानी27.811.1
चूरू26.511.5
चित्तौड़गढ़28.511.8
अलवर26.512.9
कोटा29.412.7
अजमेर2813
बूंदी3013
उदयपुर3013.4
पाली30.413.8
बीकानेर28.513.7
गंगानगर24.713.2
धौलपुर29.513.5
जयपुर27.514.9
जालौर31.615.7
जोधपुर29.615.4
जैसलमेर29.615.4
बाड़मेर32.216.6
डूंगरपुर31.316.5
सिरोही30.716.3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here