झुंझुनूं: कार में जिंदा जला युवक, सीट पर मिली हड्डियां

झुंझुनूं जिले के बसावा गांव की धोली डूंगरी के पास बटारों की ढाणी में मंगलवार रात एक कार में आग जलगने से एक युवक जिंदा जल गया। कार में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बटारों की ढाणी के निवासी नेमीचंद पुत्र मोहनलाल (44) किसी काम से बाहर गया हुआ था। लौटते वक्त हादसा हो गया। घर से 300 मीटर की दूरी पर उसकी कार पुलिस को पूरी तरह जली हुई मिली। ड्राइवर सीट पर युवक की केवल कुछ हड्डियां मिली हैं। संभवत: आग लगने के बाद कार के सभी गेट के लॉक जाम हो गए होंगे। इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और उसमें जिंदा जल गया।

घटना का पता आसपास के लोगों को सुबह पता चला। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत गोठड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नेमीचंद का जला हुआ शव कार से बाहर निकाला। शव को परसरामपुरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इस संबंध मृतक नेमीचंद के भाई भंवरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका भाई रात को गाड़ी से कहीं जाकर आया था। वह करीब 300 मीटर दूर रास्ते के पास में ही गाड़ी में जली हुई अवस्था में मिला और गाड़ी भी पूरी तरह से जल चुकी थी।

एफएसएल से जांच तक नहीं करवाई
कार में जिंदा जले युवक का पोस्टमार्टम करने में पुलिस ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि एफएसएल और एमओबी टीम को नहीं बुलाया। मौके पर एक हैड कांस्टेबल और एक चालक को भेजा। कार के आधार पर परिजन व ग्रामीणों की बात थानाधिकारी ने मान ली। मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवानी चाही तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने मना कर दिया। बाद में शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here