जोधपुर:हाई टेक कारो का चोर गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्त में आए जयपुर के एक हाईटेक चोर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। देश के बड़े शहरों में हाईप्रोफाइल लोगों की सुपर लग्जरी कारों को पलक झपकते चुराने वाला सत्येंद्र शेखावत MBA पास है। उसने 13 वर्षों में बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, आगरा सहित अन्य कई शहरों से 100 से अधिक लग्जरी कार चोरी की हैं।

jaipur mei hi tech chor ko pakda : MBA चोर की करतूत जान रह जाएंगे  दंग,जुगाड़ से उड़ा ले जाता था कार, फिर पुलिस को देता था खुला चैंलेज -  Medklinn

बताया जा रहा है कि सत्येंद्र 2009 अब तक करीब 22 करोड़ कीमत की लग्जरी कारें चोरी कर चुका है। इसमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, टोयटा जैसी लग्जरी कंपनियों की कारें शामिल है। लॉक खोलने के लिए वह 20-25 हजार रुपए की एक डिवाइस यूज करता था।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

झुंझुनूं निवासी सत्येंद्र लंबे समय से जयपुर में रह रहा है। पिछले महीने एक कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर की कार चुराने के बाद बेंगलुरु पुलिस को फोन पर चैलेंज किया था, ‘मैं राजस्थान में हूं… पकड़ सकते हो तो पकड़ लो।’ इसके बाद पुलिस ने फोन ट्रेस कर उसे जयपुर से पकड़ लिया। बेंगलुरु पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। वहां उसने पूछताछ में बताया कि उसने चुराई अधिकतर कारें जोधपुर में बेची हैं। इस पर सत्येंद्र को 16 फरवरी को जोधपुर लाया गया।

जोधपुर को बनाया सेंटर

सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अब तक जो कारें चोरी की हैं, उनमें से 50 से ज्यादा गाड़ियां केवल जोधपुर में बेची हैं। इस जानकारी के बाद जोधपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई है और चोरी की कारों के खरीदारों की जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here