भाजपा से निलंबित कैलाश मेघवाल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, बोले- जीतकर आलाकमान की नाक काटूंगा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बागियों के तेवर भी सख्त होते दिखाई दे रहे हैं। अब इस कड़ी में भाजपा से निलंबित शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। वे सोमवार को शाहपुरा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए मेघवाल ने कहा कि वे चुनाव जीतकर पार्टी आलाकमान की नाक काटेंगे

दरसअल, भाजपा से टिकट कटने के बाद रविवार को कैलाश मेघवाल पहली बार शाहपुरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया। मेघवाल ने कहा कि मेरी भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, लेकिन उम्र का तकाजा देकर पार्टी ने मुझे प्रत्याशी नहीं बनाया। टिकट नहीं मिलने पर मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन, क्षेत्र की जनता की मांग थी कि स्थानीय को उम्मीदवार बनाया जाए। भाजपा ने स्थानीय को उम्मीदवार ना बनाकर बाहरी को प्रत्याशी बनाया है। इस कारण मैं चुनाव मैदान में जा रहा हूं। चुनाव जीतकर पार्टी आलाकमान की नाक काटूंगा। मेघवाल ने कहा कि वे सोमवार यानी छह नवंबर को शाहपुरा विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान हजारों समर्थक मौजूद रहेंगे।   

भाजपा और कांग्रेस ने इन्हें दिया टिकट
शाहपुरा सीट से कांग्रेस ने मनीष यादव और भाजपा ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को टिकट दिया है। अब मेघवाल के चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा प्रत्याशी के लिए राह मुश्किल हो सकती है।  

इसलिए निलंबित किए गए थे मेघवाल
करीब एक-दो महीने पहले कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी तक कह दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की थी। जिसे अनुशासनहीनता मानते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here