कन्हैयालाल हत्याकांड: आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को एनआईए ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में लगातार एनआईए की ओर से गिरफ्तारी जारी है। एनआईए ने अब 8 वें आरोपी के रूप में मोहम्मद जावेद मंसूरी को गिरफ्तार किया है। जावेद मंसूरी ने मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को कन्हैयालाल के दुकान पर पहुंचने की जानकारी दी थी। इसके बाद ही रियाज और गौस मोहम्मद ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। मोहम्मद जावेद मंसरी पर इस पूरे प्रकरण में दोनों आंतकियो के घटना को अंजाम देने से पहले मुखबीरी करने का आरोप है। एनआईए की टीम अब उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता चल सकें कि मोहम्मद जावेद मंसूरी के कनेक्शन कहां—कहां तक है।

जावेद मंसूरी मालदास स्ट्रीट की एक दुकान पर करता था काम
एनआईए की टीम इस मामले से जुडे लोगों तक पहुंचने का काम कर रही है। इनके फोन डिटेल्स के साथ—साथ इनके साथ रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। एनआईए ने जिस मोहम्मद जावेद मंसूरी को गिरफ्तार किया है वह भी कन्हैयालाल की दुकान से कुछ दूर स्थित आर्टिफिशियल ज्वैलरी की शॉप पर काम करता था। मोहम्मद जावेद मंसूरी मोहम्मद रियाज से वसीम अली के माध्यम से सम्पर्क में आया था। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी। जावेद भी इस मोहम्मद रियाज के साथ जुड़ते हुए इस प्रकरण में शामिल हो गया।

अब तक हो चुकी है आठ आरोपियों की गिरफ्तारी
कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड मामले में अब तक एनआईए की टीम अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कन्हैयालाल की हत्या कर वीडियो वायरल करने वाले मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को घटनाक्रम के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एनआईए की टीम ने दोनों से पूछताछ के बाद इस मामले में लिप्त अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एनआईए की टीम कई दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एनआईए की ओर से अभी भी पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here