हिण्डौन के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से नकाबपोश दो बदमाश कट्टे के बल पर 10 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई। लुटेरों की तलाश की जा रही है। बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे शॉल और नकाब पहने दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा का कैशियर शुक्रवार दोपहर चेस्ट ब्रांच से 10 लाख रुपए की नगदी लेकर बैंक पहुंचा। इसके तुरंत बाद दो नकाबपोश बदमाशो ने बैंक के अंदर प्रवेश किया तथा बैंक कैशियर की कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर 10 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैंक कर्मियों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह सहित हिण्डौन नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन यादव एवं कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जिले भर में घटना की सूचना देकर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करवाई है तथा लुटेरों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैंक का सुरक्षा गार्ड करीब 6 माह पूर्व सेवानिवृत हो गया। उसके बाद बैंक ने किसी दूसरे सुरक्षा गार्ड को नियुक्त नहीं किया। घटना के बाद बैंक की महिला कर्मचारी सहम गई और रोने लग गई। पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही आकृति के आधार पर लुटेरों की सर गर्मी से तलाश में जुटी है।