शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के डीएवी रोड पर एक बिहार निवासी कोचिंग छात्र पुष्पांशु कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट की, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखर्जी मैदान पर एक दिन पूर्व क्रिकेट के खेल के दौरान झगड़ा होने पर कोचिंग छात्र पुष्पांशु कुमार द्वारा पुलिस को फोन कर दिया गया था। उसी बात से रंजिश पाले बदमाशों ने उस पर हमला किया। घायल छात्र पुष्पांशु कुमार को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां उसका इमरजेंसी में उपचार कर उसकी जांच भी करवाई गई। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।