कोटा: हेड कांस्टेबल की निजी अस्पताल की बाथरूम में गिरकर संदिग्ध मौत

राजस्थान के कोटा में अभय कमांड सेंटर पर तैनात हेड कांस्टेबल की निजी अस्पताल के बाथरूम में गिरकर मौत हो गई। हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर  लापरवाही का आरोप लगाते हुए दादाबाड़ी थाने पर केस दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल गुमान सिंह जादौन की अभय कमांड सेंटर पर ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दादाबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वार्ड की बाथरूम में गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दादाबाड़ी थाने में केस दर्ज कराया है। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि गुमान सिंह आधे घंटे तक बाथरूम में पड़े रहे, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here