लूट लो जितना लूट सको! हाईवे पर पलटा डीजल का टैंकर, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले

अजमेर से जयपुर जा रहे डीजल से भरा टैंकर अचानक हाईवे पर पलट गया. हाईवे पर कार चालक को बचाने के चक्कर में टैंकर पलटा था. इसके बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. टैंकर से लीकेज होने के चलते एक साइड के यातायात को बंद किया गया. वहीं पुलिस ने आनन-फानन में क्रेन को बुलाकर टैंकर को सीधा कराया.

वहीं दो क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद टैंकर को सीधा किया. हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर सिरोही से जयपुर दूदू की तरफ जा रहा था. तभी अजमेर नेशनल हाईवे 8 पर एक कार चालक ने साइकिल सवार महिला और व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने कार को बचाने के चक्कर में टैंकर को मोड़ा तो वह अचानक पलट गया.

डीजल लूटने की मची होड़

टैंकर के पलटने के बाद धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. साथ ही ग्रामीण सड़क पर फैल रहा डीजल बर्तनों में भरकर ले जाने लगे. हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही की कोई हादसा नहीं हुआ. वहीं इस हादसे की सूचना पुलिस स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस ने एक लेन को किया बंद

सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस सहित अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया. इस बीच टैंकर से डीजल लीक होने लग गया. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक साइड के हाईवे को बंद कर दिया. बाद में दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया. करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद टैंकर को सीधा किया गया. उसके बाद पुलिस ने हाईवे की दूसरी लेन को शुरू किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here