अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में रखा लगभग 45 टन ऑयल और अन्य माल जलकर राख हो गया। आग से 30 से 40 लाख रूपए के नुकसान हुआ है।
रामगंज थाने के एएसआई रेवतराम ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे ऑयल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली। जिसपर थाने के साथ फायर ब्रिगेड की टीम सालासर ऑयल मील पहुंची। मौके पर पहुंचकर देखा कि आग भीषण लगी है। ऐसे में अन्य जगहों से भी दमकल को बुलाई गई। तीन घंटे तक आग धधकती रही। दमकलों ने कुल 22 चक्कर लगाए, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।
पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।