अजमेर के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग

राजस्थान के अजमेर के विजयनगर में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। फैक्ट्रियों में कॉटन होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी आग पर काबू पाया गया। आग से करीब एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन आग कैसे लगी अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।  

डीएसपी पूनम बरगड़ ने बताया कि विजयनगर के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया के कमल इंडस्ट्री और कमला एग्रो इंडस्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई थी। आग पहले एक ही फैक्ट्री में आग लगी थी, लेकिन हवा के साथ बढ़ती आग ने पास की जिनिंग फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना की गई। सूचना पर विजयनगर से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here