मीणा थप्पड़ कांड: किरोड़ी लाल मीणा के प्रस्ताव पर मदन राठौड़ की असहमति

नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद में प्रदेश में जिस तरीके की राजनीतिक खलबली मची हुई है, उसके बीच में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कल देर शाम राजस्थान सरकार के गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम के घर पहुंचे थे।उनके साथ में समरावता के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल भी था। किरोड़ी लाल मीणा ने जवाहर सिंह के सामने न्यायिक जांच की मांग रखी थी, साथ ही यह भी कहा था कि गृह मंत्री और मैं दोनों गांव जाकर स्थिति में जो भय व्याप्त है, उसको समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

इसके ठीक बाद गृह मंत्री जवाहर सिंह के साथ में बातचीत की थी। जिसमें जवाहर सिंह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। उस गांव में शांति बनी हुई है, इसलिए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इतना ही नहीं न्यायिक जांच के ऊपर भी जवाहर सिंह ने अपना कोई स्टैंड नहीं रखा था। आज (शनिवार) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस से बातचीत की और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के जवाहर सिंह के घर जाकर समरावता के विषय में बात करने के मुद्दे पर जवाब दिया।

मदन राठौड़ ने कहा पुलिस अपना काम कर रही है। किसी को भी इसके बीच में नहीं पड़ना चाहिए। पुलिस एक बार जांच कर ले उसके बाद में तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा। न्यायिक जांच के ऊपर भी राठौड़ ने कहा कि एक बार जांच पूरी हो जाए फिर आवश्यकता होगी तो देखेंगे कि क्या करना है। मदन राठौड़ ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि न्याय नहीं मिले। हम न्याय प्रिय काम करेंगे, न्याय ही मिलेगा। एक बार पुलिस की जांच पूरी हो जाए फिर देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here