मौसेरे भाई-बहन एक्सीडेंट: चारों दोस्तों ने मिलकर हत्या की साजिश रची

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए मौसेरे भाई-बहन के रोड एक्सीडेंट मामले में नया खुलासा हुआ है। जोधपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हादसे में मारे गए रमेश पटेल का मर्डर करने के लिए एक महीने पहले ही साजिश की गई थी। इसके लिए सेकेंड हैंड कार भी खरीदी गई।


पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि शंकर पटेल, राकेश सुधार, रमेश माली और सोहन पटेल चारों दोस्तों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। रमेश माली ने सोमवार को बाइक पर जा रहे रमेश और कविता को जानबूझकर टक्कर मारी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। 


सोमवार सुबह करीब नौ बजे सर गांव निवासी रमेश पटेल अपनी मौसेरी बहन कविता को लेकर जोधपुर तहसील ऑफिस जा रहा था। कविता का सिलेक्शन पटवारी के लिए हुआ था और वह नौकरी जॉइन करने जा रही थी लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही एसयूवी ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। परिजनों की ओर से हत्या का अंदेशा जताए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि शंकर और रमेश की पुरानी रंजिश थी। इसी कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया। डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि हत्या किस वजह से की गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मुख्य आरोपी शंकर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शंकर के गिरफ्तार होने के बाद भी यह जानकारी सामने आ पाएगी कि आखिर हत्या किन कारणों से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here