उदयपुर: कन्हैया लाल हत्याकांड का सातवां आरोपी फरहाद गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख (31) कन्हैयालाल की हत्या के एक मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी का करीबी सहयोगी था। कई दिन की पूछताछ के बाद एनआईए ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।  

इससे पहले शनिवार को कन्हैया का गला काटने वाले आतंकी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी की कॉल डिटेल में भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। दोनों आतंकवादी कन्हैया की हत्या से पहले पाकिस्तान के 18 नंबरों पर लगातार बात रहे थे। देश के 25 राज्यों के 300 से ज्यादा लोग भी इन नंबरों से संपर्क में हैं। यह सभी पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए हैं। 

कॉल डिटेल की जांच में जो 300 नंबर सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, बिहार और केरल के हैं। ऐसे में एनआईए और आईबी ने सभी 25 राज्यों को अलर्ट कर दिया है। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने मामले की गंभीरता से जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भी पत्र लिखा है। 

अब तक इन्हें किया गया गिरफ्तार
कन्हैया हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस के अलावा मोहसिन खान, आशिक हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

28 जून को हुई थी कन्हैया की हत्या 
इन दिन उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here