युवाओं की अनेक मांगों को लेकर एनएसयूआई ने झुंझुनू में किया प्रदर्शन

युवाओं की अनेक मांगों को लेकर एनएसयूआई ने झुंझुनू में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी।

एनएसयूआई प्रदेशध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि अग्निवीर योजना ने देश की सेना को कमजोर किया है। इसे बंद कर पुरानी स्थाई योजना लागू की जाए। पुरानी भर्ती में डेढ़ लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो चयनित हो चुके थे, लेकिन उन्हें जॉइनिंग नहीं दी गई। केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि हम किसान के बच्चे हैं। किसान कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार उन पर गोलियां और लाठियां बरसा रही है। केंद्र सरकार तानाशाही से देश चला रही है।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक राजस्थान में ही नहीं देशभर में बड़ी समस्या बन चुका है। इसको लेकर भी कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। युवा बेरोजगार घूम रहा है। महंगाई चरम पर है, राजस्थान में जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है। पांच हजार राजीव गांधी युवा मित्रों का रोजगार छीन लिया जाता है। प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को डिटेन कर शहर के बाहर छोड़ देती है। इस दौरान झुंझुनू कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, संभाग प्रभारी आफताब, जिला प्रभारी अंकित चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। 

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
किसानों को एमएसपी देने, अग्निपथ योजना को बंद कर पुरानी स्थाई सेना भर्ती को तुरंत प्रभाव से बहाल करें। 2019-2022 के बीच पुरानी स्थाई सेना भर्ती के 1.50 लाख अभ्यर्थियों को तुरंत जॉइनिंग दें। राजीव गांधी युवा मित्रों को पुन: जॉइनिंग दी जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here