पाकिस्तानी की ‘मीना’ की भारत में होगी शादी, राजस्थान की बनेंगी दुल्हनियां

पाकिस्तान से एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए जोधपुर पहुंचे हैं. इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी जैसलमेर में तय की है और शादी समारोह का आयोजन जोधपुर में होना है. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां बड़े धूमधाम से चल रही हैं. इस शादी के तहत आज बंदोली की रात है और कल बारात दुल्हन को लेने के लिए जैसलमेर से जोधपुर पहुंचेगी. परिजनों के मुताबिक बंटवारे के बाद उनका गांव पाकिस्तान में गया था.

चूंकि वहां जो लोग उनकी बिरादरी के हैं, वह सब उन्हीं के गोत्र के हैं. ऐसे में उन लोगों को बेटे या बेटी की शादी के लिए भारत आना पड़ता है. परिजनों के मुताबिक जिस बिटिया की शादी है, उसका नाम मीना सोढा है. उसके पिता का नाम गणपत सिंह सोडा व माता का नाम डिम्पल भाटी है. गणपत सिंह सोडा के मुताबिक पाकिस्तान में जो हिन्दू बचे हैं, वो सभी एक ही गोत्र के हें. चूंकि एक गोत्र में शादी का विधान नहीं है, ऐसे में उन्हें भारत आकर अपने बेटे बेटियों की शादी भारत में आकर करनी पड़ती है.

शादी के लिए 2022 में ही आ गए थे भारत

उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई व्यवसायी हैं ओर साल 2013 में ही भारत आ गए थे. ऐसे में उन्हीं के पास रहकर वह अपनी बेटी की शादी की सभी तैयारियां कर रहे हैं. गणपत सिंह सोडा ने बताया कि वह खुद साल 2022 में भारत आए और उसी समय से शादी की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी जैसलमेर में तय की है. कल बारात जैसलमेर से जोधपुर आएगी. उनका दामाद शिक्षक है. इस शादी से दोनों ही परिवार के लोग काफी खुश हैं. खासतौर उनके पूरे परिवार को लग रहा है कि भारत में रह कर उनकी बेटी खुश और सुरक्षित रहेगी.

भारत आने जाने में होती हैं मुश्किलें

उन्होंने बताया कि भारत में शादी करने पर उन्हें खुशी तो हो रही है, लेकिन बड़ी दिक्कत उन्हें पाकिस्तान से भारत आने जाने में होती है. दरअसल पाकिस्तान और भारत के बीच कोई सीधी ट्रेन या फ्लाइट नहीं है. इसकी वजह से कई देशों से घूमकर भारत आना पड़ता है. पहले मुनाबाव से होकर चलने वाली ट्रेन से काफी राहत मिलती थी, लेकिन अब वो भी बंद है. इसके अलावा वीजा लेने या वीजा एक्सटेंशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस शादी दुल्हन बनी मीना सोडा ने बताया कि उसने यहीं जोधपुर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से ही ग्रेजुएशन कंपलीट की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here