राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने दो शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार कर राज्य की प्रतापगढ़ जेल में बंद हत्या के एक आरोपी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है। इन दोनों शूटरों को दुबई में रह रहे ससुर व साले ने जेल में बंद अपने दामाद की हत्या की सुपारी दी थी।
उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम को अजमेर एसओजी से सूचना मिली थी कि दो बदमाश प्रतापगढ़ जेल में बंद एक कैदी फैजल की हत्या करने के इरादे से घूम रहे हैं। इस पर घेराबंदी कर दोनों शॉर्प शूटरों को पकड़ लिया गया। इन दोनों शूटरों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें मुंबई और दुबई में ग्लास का कारोबार करने वाले बाप-बेटे ने फैजल की सुपारी दी थी। ये बाप-बेटे फैजल के ससुर और साले हैं। फैजल उनकी बेटी से अलग हो चुका है। फैजल ने ससुर के साले के बेटे की हत्या करवा दी थी। इसी आरोप में वह प्रतापगढ़ जेल में बंद है।
दुबई से रची हत्या की साजिश
पिता के कहने पर साले ने दुबई से बैठे-बैठे प्रतापगढ़ जेल में बंद जीजा को ठिकाने लगवाने की साजिश रची, लेकिन इससे पहले ही एसओजी के इनपुट पर उदयपुर पुलिस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया।
हवाला से दिए एक लाख, पिस्टल खरीदी के 80 हजार अलग से
हत्या की साजिश के तहत दामाद के एक दोस्त और मुंबई से शॉर्प शूटर को हवाला के जरिए सुपारी के रूप में एक लाख रुपये दिए गए। इन्हें नई पिस्टल खरीदने के लिए 80 हजार अलग से दिए गए। ससुर ने शूटर्स से कहा था कि यदि दामाद को की गोली नहीं लग पाए तो उसे जहर देकर मार डालना पर छोड़ना मत।
दो साल पहले हुआ था निकाह
थानाधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि करीब दो साल पूर्व प्रतापगढ़ के रहने वाले फैजल खान का मुंबई की एक लड़की से निकाह हुआ। लड़की का परिवार मूल रूप से प्रतापगढ़ का ही था। कुछ समय बाद दोनों में झगड़े के बाद वो अलग हो गए। इसके बाद दोनों परिवारों में बातचीत बंद हो गई। विवाहिता ने मुंबई के एक थाने में फैजल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया। इसी दौरान उसके मामा के लड़के और उसके दोस्त की हत्या हो गई। इस मामले में पुलिस ने फैजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फैजल ने ही हादसे का रूप देकर लड़की के ममेरे भाई का मर्डर करवाया था।
ससुर व साला प्रतापगढ़ के ही रहने वाले
पुलिस ने बताया अपने फैजल की हत्या की साजिश रचने वाला ससुर याकूब और साला मूसा प्रतापगढ़ के ही रहने वाले हैं। ये मुंबई और दुबई में कांच के ग्लास बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। बाप-बेटे ने मिलकर प्रतापगढ़ की जेल में बंद फैजल को मरवाने के लिए मुंबई के शॉर्प शूटर परवेज को सुपारी दी। परवेज फैजल को पहचानता नहीं था, इसलिए बाप-बेटे ने फैजल के दोस्त रह चुके उदयपुर के हसनैन को इसमें शामिल किया। योजना यह थी कि जब फैजल को मेडिकल के लिए प्रतापगढ़ से सोमवार को जब उदयपुर लाया जाएगा, तब दोनों शूटर मिलकर फैजल का मर्डर कर देंगे, लेकिन इससे पहले ही शूटर परवेज और हसनैन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस मिले हैं।