राजस्थान : पिकअप-टैंकर की टक्कर में भाई-बहन समेत 5 की मौत

जोधपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर पिकअप-टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में भाई-बहन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चियां घायल हो गई। हादसा फलोदी में गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। पिकअप सवार एक ही परिवार के है और घर में आने वाली नई बहू के लिए कपड़े खरीदने गए थे।

पुलिस ने बताया कि बाप में जांबा गांव निवासी लोग पिकअप से फलोदी कपड़े खरीदने गए थे। खरीदारी कर लौटते समय हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर के आगे के टायर निकल कर बाहर आ गए। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इनकी हुई मौत
हादसे में पिकअप ड्राइवर पर्वत पुत्र जियाराम, उर्मिला (38) पत्नी हरीराम, विकास (20) पुत्र सुभाष, प्रवीण (12) पुत्र ओमप्रकाश और रविना (12) पुत्री ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अर्पिता (15) पुत्री हरीराम विश्नोई और ईसानी (12) पुत्र श्याम लाल को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अर्पिता को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाया। हादसे की सूचना पर एडिशनल एसपी अकलेश शर्मा और सीआई राकेश ख्यालिया भी मौके पर पहुंचे ।

लौटते समय गाड़ी में बैठे थे भाई-बहन

हरीराम के बड़े भाई सहीराम विश्नोई के बेटे रमेश का मुकलावा (विश्नोई समाज में बचपन में शादी हो जाती है। जिसके बाद बहू ससुराल नहीं जाती है। बाद में जब वो ससुराल जाती है तो उसको मुकलावा कहते हैं।) बीकानेर में था। शुक्रवार सुबह परिवार मुकलावा करने के लिए बीकानेर चला गया था।

रमेश की चाची उर्मिला नई बहू के स्वागत के लिए खरीदारी के लिए कहा। जिसके बाद 4 लोग उर्मिला, ड्राइवर पर्वत और विकास और ईसानी फलोदी गए थे। वापसी में ओमप्रकाश के बेटे-बेटी और भांजे को पिकअप में बैठा लिया। हादसे में तीनों बच्चों की मौत हो गई।

खुशियां बदली मातम में
हादसे में मरने वाले रविना और प्रवीण भाई-बहन है। उनके पिता ओमप्रकाश विश्नोई डिस्कॉम में मीटर रीडर है। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नई बहू के आने की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां मातम पसर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here