राजस्थान के नागौर में एक व्यापारी के साथ नौ लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने पीड़ित की कार से रुपये भरा बैग पार कर दिया। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। उसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की पहचान शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पीड़ित रविंदर गौड ने बताया कि उसकी इनाणा के पास जीएसएस के पास शुभ लक्ष्मी फार्मा की फैक्ट्री है। उसने किसानों को पैसे देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से सुबह नौ लाख रुपए निकलवाए थे। उसने बताया कि उसका दूसरा खाता एचडीएफसी बैंक में है।
वह कुछ जानकारी लेने के लिए बैंक गया था। वहां से वापस आकर उसने कार में बैग रखा और दूसरी तरफ ड्राइवर साइड से जाकर गाड़ी में बैठने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और कार में रखा नौ लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उसने बाइक का नंबर आरजे 37 1428 बताया है।
सीओ विनोद कुमार सीपा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।