राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर दो समुदाय में तनाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि एक समुदाय के युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद फिर दोनों समुदायों में विवाद बढ़ गया है. वहीं, तनाव को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. गुरुवार, 12 मई की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.