रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक रूप दिखाते हुए अजमेर के रेल मंडल प्रबंधक को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने और नियम एवं शर्तों के बारे में बातचीत करने के निर्देश दिए थे। रेलवे मंत्री के निर्देशानुसार 14 दिसंबर 2022 को पर्यटन विभाग के अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों ने तारागढ़ का मौका मुआयना किया था। उसके बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में विस्तृत चर्चा की थी, जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सहित रेलवे एवं पर्यटन विभाग के आला अधिकारी शामिल रहे।
बता दें कि बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने बताया, साल 1935 में निर्मित रेलवे गेस्ट हाउस जर्जर अवस्था में पड़ा है। इसके साथ लगभग 10,000 वर्ग मीटर जमीन है, जिसे लीज पर अथवा किराए पर पर्यटन विभाग को दिया जा सकता है।
रेल मंत्रालय ने पत्र जारी किया था…
पर्यटन विभाग पर्यटन के उद्देश्य से गतिविधियां संचालित कर सकता है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने अनुमानित राशि तक का प्रस्ताव पर्यटन अधिकारियों को दिया था। लेकिन बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को आरटीडीसी की ओर से की गई कवायद पसंद नहीं आई और उन्होंने रेलवे मंत्रालय पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2022 को एक पत्र जारी कर कहा, आरटीडीसी को पर्यटकों को खानपान एवं आवासीय सेवाएं प्रदान करने के लिए तारागढ़ किला अजमेर में रेलवे क्वॉर्टर एवं नवीनीकरण और उपयोग की अनुमति देने का अनुरोध किया है। इस संदर्भ में यह सलाह दी जाती है, रेल मंत्रालय की मौजूदा पर्यटन एवं खान-पान नीतियों के अनुसार इस तरह के पर्यटन उपयोग के लिए रेलवे के क्वॉर्टरों के उपयोग की अनुमति देने का प्रावधान नहीं है। तद्नुसार अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता है।
आरटीडीसी विकास कार्य कर रही…
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया, आरटीडीसी राजस्थान में पर्यटन तारागढ़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अड़ंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी के जनप्रतिनिधि विकास कार्य में रुचि लेते नहीं है और विकास कार्य में राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी का चाल-चरित्र और चेहरा आम जनता के सामने आ गया है, उनकी कथनी और करनी में फर्क स्पष्ट है।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी की ओर से रेलवे मंत्रालय द्वारा तारागढ़ पर अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस पर तुष्टीकरण का वक्तव्य देने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, विधायक देवनानी ने पिछले 20 साल में अजमेर में कोई विकास कार्य नहीं करवाया है। विकास कार्यों पर गंदी राजनीति कर अड़ंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक देवनानी अनर्गल बयानबाजी कर भ्रामक प्रचार कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। देवनानी 19 साल से अजमेर की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विकासकारी योजनाओं को अपना बताकर उद्घाटन और लोकार्पण कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं।