राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, छात्र ऐसे करें कलेक्ट

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान यानी आरबीएसई (RBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड स्कूल लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए छात्रों के प्रवेश पत्र आईडी नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. ये प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद स्कूल उसकी हार्ड कॉपी प्रिंट करेंगे, डिटेल्स को वैरिफाई करेंगे और उन्हें छात्रों के बीच बांटेंगे यानी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड स्कूलों से ही कलेक्ट करने होंगे, क्योंकि उन्हें बोर्ड की वेबसाइट से सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की इजाजत नहीं है.

आरबीएसई का कहना है कि अगर एडमिट कार्ड पर छात्र की तस्वीर नहीं छपी है या वो साफ दिखाई नहीं दे रही है या उसमें कोई गलती है, तो ये स्कूल के हेडमास्टर की जिम्मेदारी है कि वो सही तस्वीर चिपकाएंगे और छात्रों को उसे सौंपने से पहले उसकी जांच करेंगे. उन्हें ऐसे बदलावों के बारे में बोर्ड को भी सूचित करना होगा. बोर्ड ने ये साफ कहा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद तस्वीर में किसी भी बदलाव पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है, जो 1 मार्च (सुबह 6 बजे) से 9 अप्रैल तक रहेगा. इन कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 हैं.

राजस्थान बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

आरबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट में संशोधन किया है. 1 अप्रैल को कक्षा 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी. दरअसल, 10वीं की तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और संस्कृत द्वितीय पेपर) की परीक्षाएं पहले 1 अप्रैल को होनी थी, जो अब 4 अप्रैल को होंगी. इसी तरह 12वीं बोर्ड के कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस पेपर जो पहले 4 अप्रैल के लिए निर्धारित थे, अब 7 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे.

आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च को अंग्रेजी (कोड 02) के पेपर के साथ शुरू होंगी और 4 अप्रैल को तीसरी भाषा के पेपर के साथ खत्म होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च को मनोविज्ञान के पेपर के साथ शुरू होंगी और 7 अप्रैल को खत्म होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here