राजस्थान: गणपति महोत्सव में डीजे बंद कराने को लेकर पार्षद और थानाप्रभारी में विवाद

भीलवाड़ा में गणपति महोत्सव के पहले दिन बुधवार को लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा हो गया। समय से पहले लाउडस्पीकर बंद करवाने पर लोग पुलिस पर ही भड़क गए। इसको लेकर स्थानीय पार्षद सागर पांडे और थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा के बीच तीखी तकरार हो गई। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शहर के संजय कॉलोनी में गणपति महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित था। पहले दिन ही बुधवार शाम को सुभाष नगर थाना प्रभारी ने समय से पहले लाउडस्पीकर बंद करने को कहा। ऐसे में लोग गुस्सा हो गए। लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर स्थानीय पार्षद सागर पांडे और थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा के बीच काफी बहस हुई। उसके बाद लोगों ने बीचबचाव करके मामला शांत करवाया।


थानाधिकारी नंदलाल रिणवा का कहना है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार लाउडस्पीकर पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी डीजे संचालित हो रहा था। ऐसे में सरकारी गाइडलाइन की पालना करवा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here