राजस्थान: डिप्टी सीएम दीया कुमार की बेटी की तबीयर बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की बेटी की अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक निजी लैब में जांच करवाने के दौरान दी गई दवाई से रिएक्शन हो गया, जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया. जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के मुताबिक, बच्ची को एलर्जी हुई है. तेज बुखार के साथ अचानक बीपी कम हो गया.

तबियत खराब होने के बाद डिप्टी सीएम की बेटी को एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनको मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि डिप्टी सीएम की बेटी की तबियत अब ठीक है और उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. उनका कहना है कि ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीटी, एमआरआई करवाने के दौरान बच्ची को दवाई दी गई थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई.

लैब पर जांच के दौरान बिगड़ी तबीयत

डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बेटी की तबीयत बिगड़ने से परिजन घबरा गए. वे उनकी जांच कराने के लिए बेटी को लैब पर लेकर आए. जांच से पहले उन्हें दवा दी गई. तभी अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. एलर्जी और तेज बुखार होने से परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल लाया गया. उन्हें आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया. बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कौन हैं डिप्टी CM दीया कुमारी?

दीया कुमारी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री हैं. वह विद्यानगर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं हैं. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया था. इससे पहले वह 2013 में सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ी और जीत दर्ज की थी. 2013 में ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था. साल 2014 में उन्हें राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट मिला और जीत दर्ज की. दीया कुमारी की शुरूआती पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में हुई. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. वहां से उन्होंने डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया और पीएचडी की डिग्री हासिल की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here