राजस्थान: जैसलमेर में बारिश के बाद भी गर्मी से राहत के आसार नहीं

जैसलमेर में मई की शुरुआत से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। पहले आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। लेकिन अब भीषण गर्मी से सात दिन में तापमान 6 डिग्री बढ़ गया है। इस महीने नौतपा भी झेलना होगा। नौतपे से पहले ही जैसलमेर में आग उगलने वाली गर्मी की शुरुआत हो चुकी है।

बाड़मेर के बाद जैसलमेर प्रदेश में दूसरे स्थान पर
भीषण गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर सबसे गर्म रहा। वहीं 44.1 डिग्री तापमान के साथ जैसलमेर प्रदेश का दूसरा गर्म शहर रहा। सीजन में पहली बार तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। अब गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाएगी। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर तक तो सड़कें तप गईं और सड़कों से हीट निकलने लगी। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।

22 मई से शुरू होगा नौतपा
22 मई से नौतपा शुरु हो रहा है, जिसके बाद आने वाले 9 दिनों तक तेज गर्मी रहेगी। क्योंकि सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती है और ज्यादा समय तक रहती है। नौतपा के दौरान करीब 14 घंटे का दिन होता है। किसानों का मानना है कि नौतपा खूब तपा तो इस साल बारिश जमकर होगी। इसलिए इन नौ दिनों को बहुत खास माना गया हैं। 

15 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना
कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार, 14 व 15 मई को 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिस वजह से जैसलमेर में 15 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। अगर अच्छी बारिश होती है तो तापमान में गिरावट होगी। जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। लेकिन अगर हल्की बूंदाबांदी हुई तो तापमान में विशेष गिरावट नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here