राजस्थान: घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात कारणों से लगी आग

जानकारी के अनुसार करौली मेला दरवाजा निवासी शकील खान पुत्र बुलाकी खान कार चालक का काम करता है। शकील खान ने बताया कि दोपहर को उसने अपनी इनोवा कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब 1:30 बजे अचानक से घर के बाहर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी। पड़ोसी ने कार में आग लगने की सूचना दी। 

आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को घटनास्थल से दूर खड़ा किया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। क्षेत्रवासियों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here