राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी को केसरीसिंहपुर इलाके के बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ा गया है। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहीं हैं।
जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव वन एक्स के पास बॉर्डर की कोहली चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से दौड़ता हुआ आ रहा था और फिर जीरो लाइन पार करने का प्रयास करने लगा। बीएसएफ जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं माना। जीरो लाइन पार करने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया युवक पाकिस्तान का रहने वाला है। उसका नाम लियाकत अली है। बताया जा रहा है कि उसके पास से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे केसरीसिंहपुर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। इस दौरान खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।
बता दें कि इससे पहले भी इसी इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया था। नुपुर शर्मा की हत्या करने के लिए वह बॉर्डर पर कर यहां आया था। इस दौरान उसके से चाकू सहित कुछ हथियार भी मिले थे।