राजस्थान:तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,1 किमी दूर से दिखीं लपटें

राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे में कलिजंरीगेट के बाहर स्थित एडिबल ऑयल फैक्ट्री में सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी एक किमी दूर से उसकी लपटें दिखाई दे रही थीं। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गोदाम के अंदर खाद्यय तेल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। अब तक की जांच में करीब 60 लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। फैक्ट्री और गोदाम में आग किन कारणों से लगी अभी तक यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 

फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

जानकारी के अनुसार कलिजंरीगेट के बाहर मुकेश कुमार लढ़ा की तेल फैक्ट्री और गोदाम आबादी क्षेत्र में स्थित है। मंगलवार सुबह अचानक गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मुकेश को सूचना दी। उधर, सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देख आगूंचा माईंस और भीलवाड़ा से भी दो दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद से तीन दमकलों और आधा दर्जन से ज्यादा पानी के टेंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।


जेसीबी से तोड़ी दीवार 
गोदाम का दरवाजा बंद होने के कारण जेसीबी मशीन से एक तरफ की दीवार को तोड़ा गया है। मौके पर तहसीलदार नारायणलाल जीनगर, थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा सहित पालिका के पार्षद सहित आम लोग आग को काबू पाने में नगर पालिका की टीम की मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को ही एक तेल का बड़ा कंटेनर गोदाम में खाली कराया गया था। इस तेल की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। 

मकानों को कराया खाली
फैक्ट्री के पास ही आबादी क्षेत्र में होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री की दीवार से सटे मकानों को प्रशासन ने खाली करा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here