राजस्थान में गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका हैं। बूंदी सहित 1 दर्जन से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। नौतपा के दूसरे दिन तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया। आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़कों पर दमकलों के माध्यम से पानी का छिड़काव करवाया है ताकि सड़क पर चलने वाले लोगो को थोड़ी राहत मिल सके। बूंदी नगर परिषद की तीन दमकलों ने हजारों लीटर पानी का सड़कों पर छिड़काव किया है। गर्मी के कारण शहर की सड़कें सूनी पड़ी हैं और बाजारों में निकलने वाले लोग भी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह को ढंककर निकल रहे हैं। जिला अस्पताल में भी उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव करवाया गया है। रोज इसी तरह शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा।