राजस्थान: चार्जिंग पर लगाते ही फटा मोबाइल, 45 साल के व्यक्ति की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मोबाइल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसने मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर को जैसे ही बिजली बोर्ड में लगाया तो ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से मोबाइल, चार्जर और बिजली बार्ड में लगा सॉकेट भी फट गया। हादसे में व्यक्ति के सीने में घाव हो गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजने उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार घटना बांसवाड़ा जिले के मलवासा गांव की है। यहां रहने वाले 44 साल के जगमाल मजदूरी करते थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था। इस दौरान फोन को चार्जिंग पर लगाते ही धमका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर घर के बाहर बैठे परिजन अंदर आए तो जगमाल बेहोश पड़ा थे और उनके सीने पर घाव था।

कमरे में मोबाइल और चार्जर के टुकड़े पड़े हुए थे, जबकि बिजली का बोर्ड उसके सीने पर पड़ा हुआ था। परिजन बिजली के बोर्ड को हटाकर जगमाल को बांसवाड़ा जिले के एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पीएम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि जगमाल की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है या फिर मोबाइल ब्लास्ट से हुए घाव से उसकी जान गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here