चूरू जिले में नेवी के जवान से फ्रॉड कॉल कर 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला दुधवाखारा थाना में दर्ज हुआ है। झारिया गांव निवासी जयपाल सहारण ने चूरू के गांव रामसरा और श्योपुरा के दो युवकों पर ठगी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने नेवी जवान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित जयपाल सहारण ने बताया कि उसके पास कॉल आया कि आपका दोस्त मनजीत बोल रहा हूं। मेरे पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है और वह जयपुर में अस्पताल में भर्ती है। मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत है। इस पर मैंने उसके बताए नंबर पर 10 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद भी एक बार 20 हजार और एक बार 50 हजार रुपये भेजे। इसके बाद मुझे ठगी का पता चला तो मैंने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की।
इस दौरान सामने आया कि मोबाइल नंबर रामसरा के युवक लोकेश और श्योपुरा गांव के देवी जाट के हैं। इस पर दोनों युवकों से बात कर रुपये लौटाने के लिए कहा, लेकिन आरोपी लौटाने से इनकार कर रहे हैं।