राजस्थान में शुक्रवार से चार दिवसीय कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा बिना किसी विवाद के संपन्न हो सके, इसके लिए राजस्थान पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। राजस्थान एसओजी प्रत्येक जिले में पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। ताकि अभ्यर्थियों को गुमराह करने और उन्हें ठगने का वाले लोगों को पकड़ा जा सके। पुलिस ने नकल रोकने के लिए भी व्यापक बंदोबस्त किए हैं।
13 मई से शुरू हो रही भर्ती परीक्षा 16 मई तक जारी रहेगी। इन चार दिनों में प्रतिदिन दो पालियों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा में राज्य के करीब 19 लाख अभ्यर्थी इस साल अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराना फिलहाल राजस्थान पुलिस के लिए एक चुनौती है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।