राजस्थान: पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन वज्र प्रहार

राजस्थान पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। राजस्थान में पुलिस की 5137 टीमों ने पिछले 3 महीने में दबिश देकर 20 हजार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इससे आपराधिक मामलों में 9 प्रतिशत की कमी आई है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स के फॉलोवर घटने के साथ ही फिरौती के लिए कॉल में भी कमी आई है।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान में ‘एरिया डोमिनेशन व रेड एण्ड सर्च अभियान’ शुरू किया गया। अभियान से पहले सभी जिलों और रेंजो में गहराई से होमवर्क किया गया। रेंज आईजी ने खुद कन्ट्रोल रूम में और एसपी की ओर से फील्ड में रहकर अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वित रूप से काम किया। पुलिस की 5 हजार137 टीमों ने अपराधियों के करीब 13 हजार 600 ठिकानों पर दबिश देकर 20 हजार 542 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पिछले साल की अपेक्षा इस माह मार्च तक आपराधिक मामलों में 9 प्रतिशत की कमी आई है।

फायरिंग और अवैध वसूली करने वाली गैंग बनी टारगेट
डीजीपी मिश्रा ने बताया- अपराधियों का गुणगान करने वालों, फॉलो करने वालों और सपोर्ट देने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में विशेष रूप से अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों और फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल गैग्स को टारगेट किया गया। कारोबारियों को अवैध वसूली के लिये कॉल कर धमकी देने के अपराध में लिप्त गैंग्स भी पुलिस के निशाने पर रहे।

विदेश में बैठे बदमाशों पर कसा शिकंजा
महानिदेशक ने बताया- कुछ अपराधी देश से बाहर बैठकर भी इस अपराध को अंजाम दे रहे थे। उनके विरूद्ध भी इन्टरपोल के माध्यम से शिंकजा कसा जा रहा है। गैंगस्टर रोहित गोदारा का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। अनमोल विश्नोई व गोल्डी बरार के विरूद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए कार्यवाही प्रोजेस में है।

पुलिस मुठभेड़ में 21 अपराधियों को लगी गोली
डीजीपी मिश्रा ने बताया- पुलिस पर हमला करने वालों एवं पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। साल 2023 में 21 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी। 25 अपराधी फरारी के प्रयास में घायल हुए।

ऑपरेशन वज्र प्रहार
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस की ओर से अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए ऑपरेशन वज्रप्रहार शुरू किया। जिसके तहत सिर्फ क्रिमिनलर्स की गिरफ्तारी की गई, बल्कि सर्च के दौरान अवैध तरीकों से बनाई सम्पत्ति और वाहन आदि पर भी कार्रवाई के लिए होमवर्क किया जा रहा है। इसमें 11 हजार 512 हिस्ट्रीशीटर में से 2 हजार 471 की सम्पत्ति का रिकॉर्ड संधारण किया गया है। 35 क्रिमिनलर्स की संपत्ति पर कार्रवाई के लिए आईटी विभाग और स्थानीय निकायों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

क्रिमिनलर्स के फॉलोवर में आई कमी
एडीजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर क्रिमिनलर्स को फॉलो करने वालों के खिलाफ कुल 36 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में 56 लोगों को अरेस्ट किया गया है। प्रिवेन्टिव सेक्शनों में 1 हजार 27 लोगों को अरेस्ट किया है। सोशल मीडिया के फॉलोवर्स और गैंगस्टर के ऊपर प्रभावी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप इन क्रिमिनलर्स से भ्रमित युवाओं का मोहभंग हुआ है। परिणाम के रूप में अभियान से पहले बीकानेर में मोनू ग्रुप के सोशल मीडिया पर कुल 36 हजार 537 फॉलोवर्स थे, जिसमें 9 हजार 189 की कमी आई है। रोहित गोदारा के फॉलोवर्स 38 हजार 862 थे, जिसमें 6 हजार 558 की कमी आई है। इनके नए फॉलोवर्स बनने बंद हो गए।

अवैध वसूली की धमकी में आई कमी
एडीजी एमएन ने बताया कि अवैध वसूली के साल 2023 में मार्च महीने में 31 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 68 लोगों को अरेस्ट किया गया है। अभियान से पहले अवैध वसूली के लिए फोन कॉल के प्रकरण जनवरी 2023 में 15, फरवरी 2023 में 12 दर्ज हुए थे। मार्च 2023 में कम होकर 4 प्रकरण ही दर्ज हुए। फायर आर्म्स के यूज के 150 प्रकरण दर्ज कर 355 लोगों को अरेस्ट किया गया।

संगठित अपराध को लेकर गैंगस्टर पर कार्रवाई
करीब एक महीने के एग्रेसिव पुलिसिंग की ओर से कार्रवाई कर 13 हजार वांछितों की गिरफ्तारी की गई। करीब 400 वांछित अपराधी प्रतिदिन अरेस्ट किए गए है। दस्यु केशव गुर्जर धौलपुर क्षेत्र में अपने गैंग को स्थापित करने का प्रयास कर रहा था, उसका गैंग सहित सफाया किया गया। लोरेंस बिश्नोई गैंग के अधिकांश सदस्यों की गिरफ्तारी की गई। उनके हथियारों के जब्ती के बाद राजस्थान में इस गैंग की गतिविधियों पर विराम लग चुका है। एक्टोर्सन के लिए धमकी देने वालो पर की गई कठोर कार्रवाई के परिणाम स्वरूप अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here