राजस्थान: भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. राजस्थान की चोरासी सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार का ऐलान हो गया है. बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी फिलहाल 165 सीटों पर आगे है.

राजस्थान की चोरासी सीट की बात करें तो यहां राजकुमार रोत की जीत हुई है. वह ‘भारत आदिवासी पार्टी’ से उम्मीदवार हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया है. राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते हैं.

Chorasi Vidhan Sabha Chunav Result
राजकुमार रोत – भारत आदिवासी पार्टी – 1,11,150 वोट
सुशील कटारा – भारतीय जनता पार्टी – 41,984 वोट
ताराचंद भगोरा – कांग्रेस – 28120 वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here