राजस्थान: आरबीएसई ने रीट की परीक्षा तिथि घोषित की, 27 फरवरी को होगा पेपर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट 2024 को लेकर सरकार की अनुमति मिल गई है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद ने बताया कि अभ्यर्थी 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं । रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से 2 साल बाद परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने की संभावना है। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी। साथ ही पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे।

दो पारियों में होगी परीक्षा

रीट 2024 परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों (लेवल) की होगी, जो एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो। प्रथम पारी की परीक्षा 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अधिक होने की स्थिति में परीक्षा का एक दिन बढ़ाया जा सकता है।   

परीक्षा केंद्र और सुरक्षा इंतजाम

उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है लिंक

रीट परीक्षा 2024 से संबंधित सभी जानकारियां और आवेदन लिंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here