धौलपुर के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-11B पर एक रोडवेज बस का आगे का टायर फट गया। टायर फटने पर बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जाने लगी। इस दौरान बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस की स्टेयरिंग को संभाले रखा और बस को गहरी खाई में जाने से बचा लिया। ड्राइवर ने बस को एक पेड़ से टकराकर रोका। ड्राइवर की सूझबूझता से रोडवेज में बैठी 45 सवारियों की जान बच गई।
रोडवेज ड्राइवर जलील खान ने बताया कि बुधवार को बाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवारियां भरकर धौलपुर के लिए रवाना हुआ था। नेशनल हाईवे-11B पर सदर थाना क्षेत्र में चांदपुर गांव के नजदीक रोडवेज बस का आगे का टायर फट गया। टायर फटने पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरी खाई में जाने लगी। ड्राइवर ने बताया कि खाई से बचने के लिए उसने स्टेयरिंग को कस कर पकड़ लिया और एक पेड़ की तरफ मोड़ दिया। बस पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दौरान बस में बैठी सभी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।