बदलेगा माधोपुर की थीम पर बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम, सरपंच, ग्राम पंचायत कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों ने साफ-सफाई की।
सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में अभियान चलाया जा रहा है। सुबह 6 बजे से ही मान सिंह सर्किल से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे सहित अन्य स्थानों पर एसडीएम, सरपंच, ग्राम पंचायत कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। एसडीएम ने भी झाड़ू लगाकर लोगों को कस्बे में साफ-सफाई बनाए रखने का आह्वान किया। बाजार में दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखने और गंदगी नहीं फैलाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीम ने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की ओर से बदलेगा सवाई माधोपुर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान से प्रेरणा लेते हुए चौथ का बरवाड़ा कस्बे में भी साफ-सफाई की गई है। एसडीएम ने कस्बेवासियों से कम से कम घर घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने का संकल्प लेने की भी अपील की है। एसडीएम ने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही कस्बे को स्वच्छ बनाया जा सकेगा। इस मौके पर समाजसेवी बसंती लाल सैनी वार्ड पंच अजीम कुरैशी सहित कई लोग मौजूद रहे।