बारां जिले में दो दुकानदारों पर हमले के बाद तनाव का माहौल है। घटनाओं के विरोध में भाजपा, व्यापार महासंघ सहित विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को बंद रखा गया है। जिसके तहत गुरुवार सुबह से ही बारां शहर समेत जिले के कई कस्बों में दुकानें पूर्णता बंद हैं। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल की दुकान भी बंद रखी गई हैं।

जनता टॉकिज रेडिमेड कपड़ा बाजार में बुधवार रात कुछ हथियारबंद युवकों ने दो युवा दुकानदार पर तलवार और लकड़ियों से हमला कर दिया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक घायल हरीश के भाई मनोज शर्मा पर भी पिछले हफ्ते कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
युवकों पर हमले की सूचना के बाद मौके पर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद अस्पताल में भी अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और अन्य लोग जमा हो गए। जिला अस्पताल परिसर में लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

भीड़ पर लाठीचार्ज
घटना के विरोध में गुरुवार को बाजार बंद रखा गया है। बंद को व्यापार महासंघ और भाजपा ने समर्थन दिया है। फिलहाल, बारां शहर के धर्मादा चौराहे पर व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। लोगों ने शहर में रैली निकाल शहर को पूर्णत्या बंद करवाया। दूसरी ओर धर्मादा चौराहे के पास बाजार में जाने की बात को लेकर आक्रोशित भीड़ और पुलिस आमने-सामने हो गई। बैरिकेडिंग हटाने को लेकर भीड़ अड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसमें एक दो लोगों को चोटें भी आईं हैं। इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस
शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल शहर में तैनात किया गया है। शहर के हर चौराहे, गली में पुलिस का पहरा है। तनाव की स्थिति को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा खुद शहर की शहर में सड़कों पर एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी मनोज गुप्ता, कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव और जाब्ते के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं। वहीं शांति व्यवस्था के लिए कोटा और झालावाड़ से 500 संख्या में आरएसी और पुलिस बल बुलाया गया है। जिसमें एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत कई एसएचओ, एसडीएम दिवांशु शर्मा, तहसीलदार अब्दुल हफीज शहर के चौराहों पर मोर्चा संभाल हुए हैं।

शांति बनाए रखने की अपील
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बारां जिले में पुलिस व्यवस्था नाकाम है। आए दिन व्यापारियों और आमजन के साथ मारपीट, हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही है। शिकायत के बावजूद पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। एसपी ने शहरवासी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।