राजस्थान: शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद बाजार बंद

राजस्थान में शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर बवाल मच गया. यहां पीतांबर राय महाराज के जुलूस पर पथराव हो गया. अचानक हुई घटना से मौके पर चारों तरफ भगदड़ मच गई. नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया. बताया जा रहा है कि पथराव में एक महिला समेत कुछ युवक जख्मी हो गए है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इस बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया. घटना से नाराज लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही जुलूस को आगे बढ़ेगा. जुलूस में भारी तादाद में लोग मौजूद थे.

मौके पर पुलिसबल तैनात

इस बीच जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में किया. पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह मघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम सहित पुलिस बल मौके पर तैनात हैं. अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जहाजपुर पहुंच रहे हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि पथराव करने वाले आरोपियों का पता लगाने में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों हिरासत में लिया है.

माहौल बिगाड़ने की कोशिश

दरअसल जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर किले से जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. पत्थरबाजी के बाद जुलूस को बाजार में ही रोक दिया गया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों ने सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया.बताया जा रहा है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश के लिए कुछ शरारती तत्वों ने पथराव और नारेबाजी की थी.

पहले भी धार्मिक कार्यक्रम में हुई पत्थरबाजी

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की घटना हुई हो. हाल ही में कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी. पथराव में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया था. उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के बाद बवाल मच गया था. ये घटना नागमंगला टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here