राजस्थान: ट्रॉला, बोलेरो और बाइक टक्कर के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिरे, 4 की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में अलवर-बहरोड रोड पर मंगलवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा जिंदोली सुरंग के पास हुआ जहां सीमेंट से भरा ट्रॉला, बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई। भिडंत के बाद तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। बोलेरो पर ट्रॉला गिरने से उसमें राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी दब गए। जिनमें से चार की मौत हो गई और करीब दो लोग घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार हादसे में बोलेरो सवार बिजली निगम के एईएन एसके अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर (40), रविंद्र शर्मा (38) और बाबूलाल (46) की मौत हो गई। जबकि, मदन चंद मीना गंभीर घायल रुपये से घायल हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ बाइक सवार जेईएन राजेश गुर्जर भी घायल हो गए हैं।

पुलिस ने मृतकों के शव को अलवर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार बिजली कर्मचारियों की टीम शहर के काली मोरी इलाके से रवाना हुई थी। इसके साथ दो कर्मचारी बाइक पर पीछे आ रहे थे। इस दौरान जिंदोली सुरंग के पास बोलेरो और बाइक ट्रोले की चपेट में गई। हादसे के बाद तीनों वाहन खाई में गिर गए। जेसीबी की मदद से वाहनों को बाहर निकला गया। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here