राजस्थान: दीया कुमारी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार दोपहर के समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. डिप्टी CM दीया कुमारी के काफिले की गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गईं. हादसे में डिप्टी CM दीया कुमारी बाल-बाल बच गईं. बताया जा रहा है कि अचानक से गाय के आ जाने के कारण उनके काफिले की किसी गाड़ी ने ब्रेक लगाया, जिस कारण अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं.

बेगूं/निम्बाहेड़ा उपखंड के कनेरा जाते समय नेशनल-हाईवे पर डिप्टी CM दीया कुमारी के काफिले की गाड़ी के आगे अचानक एक गाय आ गई. इस वजह से काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ से निम्बाहेड़ा उपखंड के कनेरा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहीं डिप्टी CM दीया कुमारी का काफिला नेशनल हाईवे-27 से गुजर रहा था.

इस दौरान सुरतपुरा गांव के पास डिप्टी CM दीया कुमारी की गाड़ी के पीछे चलने वाली गाड़ी के सामने अचानक गाय गई. इससे काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर बेगूं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, बेगूं थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटवाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here