राजस्थान: भाजपा सांसद को महिला की धमकी, कहा- पैसे चुकाओ, वरना ठीक नहीं होगा

राजस्थान के सीकर जिले से भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को कॉल पर धमकी देने का मामला सामने आया है। बार-बार कॉल कर एक महिला सांसद के साथ गाली-गलौज कर रुपये मांग रही है। कहती है कि पैसे चुका दो, वरना ठीक नहीं होगा। लगातार मिल रही धमकी के बाद सांसद के पीए ने जिले के दादिया थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, सांसद सरस्वती ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है।

दादिया पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद के पीए महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला 26 सितंबर का है। बुधवार को सांसद सुमेधानंद सरस्वती के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। उसने कहा कि वह गुड़गांव की लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी से बात कर रही है। वह कुछ पैसे चुकाने की बात कर रही थी। तभी अचानक उसने गाली-गालौज करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि आप मंजू देवी के गारंटर हो, जल्द से जल्द पैसा चुका दो, वरना अच्छा नहीं होगा। 

पीए महेंद्र ने पुलिस को बताया कि कॉल पर बात करने के दौरान उन्होंने महिला से कहा कि ये सांसद सुमेधानंद सरस्वती का नंबर है। इसके बाद भी महिला धमकियां देकर गाली-गलौज करती रही। इसके बाद उन्होंने महिला की बात सांसद से कराई तो उनके साथ भी गलत तरीके से बात की। 

इधर, इस मामले को लेकर सांसद सुमेधानंद ने कहा कि इससे पहले भी अनजान महिला कॉल कर लाखों रुपये मांग चुकी है। किसी मामले में फंसाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here