राजस्थान: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर युवा कांग्रेस की बैठक

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मो. शाहिद व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के निर्देशन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अजमेर शहर, मोहित मल्होत्रा व देहात अध्यक्ष भूपेंद्र पाल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में युवा कांग्रेस की भूमिका तय करने के लिए आज अजमेर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की बैठक रखी गई। 

बैठक में प्रदेश प्रभारी मो. शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में न्याय का हक मिलने तक युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं के साथ मोदी सरकार ने जो कुठाराघात किया है, उसके विरोध में युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी।

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस ने राजस्थान की सभी 25 सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं, जिनके माध्यम से जिले के हर विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड और बूथ स्तर पर टीम तैयार की जा रही है। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने बताया कि कांग्रेस ही एक ऐसा संगठन है, जिसने देश को आजादी दिलाते हुए आज तक हर तबके, हर समुदाय के लिए सोचा है और उनके हक की लड़ाई लड़ी है।

इसी क्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए नसीराबाद से विधायक पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शिवप्रकाश गुर्जर ने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ जो अन्याय किया है, उसके लिए युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में  ‘रोजगार दो, न्याय दो’ मुहिम चलाएगी।

बैठक में संभाग प्रभारी अरबाब खान, जिला प्रभारी तेजकरण चौधरी, सह प्रभारी सुनील डूडी, प्रदेश महासचिव शीतल जोनवाल, प्रदेश सचिव अतिक तंवर, परवेज खान, विधानसभा अध्यक्ष पवन ओड, इलियास खान, आरिफ खान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here