राजस्थान: समुदाय विशेष के युवक ने झंडा फाड़कर पैरों से कुचला

15 अगस्त से पहले राजस्थान के जालोर जिले में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली थाना इलाके में एक समुदाय विशेष के युवक ने भगवा झंडा फाड दिया। उसे पैरों से कुचला और फिर नारेबाजी भी करने लगा। यह देख मौके पर तैनात यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके के अस्पताल चौराहे की है। यहां एक जगह पर भगवा झंडा लगा हुआ था। चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान तैनात थे और वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान एक युवक झंडा लगी जगह पहुंचा और नारेबाजी करते हुए झंडा निकाल लिया। इसके बाद उसे फाड़ दिया और पैरों से कुचलने लगा। यह देखकर यातायात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को रोकने की कोशिश की। साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सूचना मिलने पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसने देश विरोध नारे भी लगाए हैं। हालांकि, अब तक पुलिस ने आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है। राहत की बात यह है कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, नहीं तो शहर का माहौल खराब हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here