राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में सोमवार को कांग्रेस अधिकारियों की बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। बैठक के बाद में मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी का राज जाएगा जब ही देश का विकास होगा।
‘कांग्रेस ने देश के गौरव के लिए पाकिस्तान को झुका दिया’
इस दौरान रंधावा ने कहा कि मैंने जो पुलवामा की बात कही थी वह यूं ही नहीं कही थी, ब्लकि मेरा घर पाकिस्तान बॉर्डर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर है। जब 1965 की लड़ाई हुई थी तब मेरी उम्र पांच साल थी। तब इसी कांग्रेस की सरकार थी और सेना ने पाकिस्तान को लाहौर तक खदेड़ दिया था। 1971 में जब दोबारा लड़ाई हुई तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी और सेना ने पाकिस्तान की फौज को घुटनों पर ला दिया था। कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी ने एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को हथियार गिराने पर मजबूर किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने ही पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था। यह है असली देशभक्ति और कांग्रेस ही है असली देशभक्त, जिसने देश के गौरव के लिए पाकिस्तान को झुका दिया। रंधावा ने आगे कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि जब मोदी राज खत्म होगा तब ही देश का विकास होगा।

‘भाजपा वीरांगनाओं को बहलाकर सड़क पर बैठाकर सरकार को बदनाम कर रही’
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का ब्लॉक तक का ढांचा तैयार है। अब हमारे कार्यकर्ता बूथ और एक-एक व्यक्ति तक जाकर मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उनको लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। भाजपा जो पेपर लीक पर बार-बार हंगामा करती है और मुद्दा बनाने का प्रयास करती है वो सब बातें हैं।
PCC अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ राजस्थान एक मात्र राज्य है जिसने तीन लाख 50 हजार नौकरियां दी हैं और बाकी दिसंबर के पहले दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सब जगह पेपर लीक हुए हैं। यह पूरे देश की समस्या है, परंतु जो कानून राजस्थान में है वह किसी भी अन्य राज्य में नहीं है। भाजपा के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पेपर लीक का मुद्दा उठा रही है। अब भाजपा ने राजस्थान को पूरे देश में बदनाम करने के लिए पिछले दिनों जो किया, वह सही नहीं है। देवर को नौकरी कैसे दे सरकार, भाजपा केवल वीरांगनाओं को बहलाकर कर नौकरियों का झांसा देकर सड़क पर बिठाकर सरकार को बदनाम कर रही है।
डोटासरा ने कहा कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। अगर शहीदों के परिवार को कोई भी तकलीफ है तो सरकार उनके साथ है। उनकी हर मांग पूरी की जाएगी।