खुलासा: भरतपुर में डॉक्टर दंपती हत्याकांड का सच आया सामने, बदला लेने के लिए किया था डबल मर्डर

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार में सवार चिकित्सक दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी. भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि चिकित्सक सुदीप गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता और उनकी मां को नवम्बर 2019 में एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल की सजा मिली थी.

उन्होंने बताया कि चिकित्सक दंपति की गोली मार हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान अनुज और महेश के रूप में की गई है. नवम्बर 2019 में जिस महिला की हत्या हुई थी, अनुज उसका भाई है.

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है. थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्कुलर रोड पर केन्द्रीय बस स्टेंड के पास सुदीप गुप्ता (46) और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता (44) की हत्या कर दी.

दो साल पहले डॉक्टर की पत्नी व मां ने प्रेमिका को जलाया था

दरअसल, नवम्बर 2019 में एक मकान में आग लगने की घटना में एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी थी. चिकित्सक सुदीप गुप्ता के महिला के साथ संबंध थे.डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी.

डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा भरतपुर शहर में रहते थे.डॉक्टर दंपती ने भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में एक विला खरीदा था। इस विला में डॉक्टर सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को रखने लगा। बताया जा रहा है कि दीपा डॉ. सुदीप की क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट थी.

डॉ. सुदीप ने पत्नी डॉ. सीमा को बताया कि उन्होंने एक महिला बैंक मैनेजर को विला किराए पर दे दिया है. मृतका दीपा इस विला में 1 नंवबर 2019 को पार्लर खोलने वाली थी। तब निमंत्रण कार्ड में डॉ. सुदीप का नाम छपा देखकर उनकी पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों का पता चल गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here