राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के लोगों को ठग रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुशासन में हर सुबह नई कठिनाइयां लेकर आती है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा कर 1000 रुपये के पार पहुंचा दिए गए हैं। यह विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। आमदनी और बचत पर महंगाई का ग्रहण लगा कर भाजपा देशवासियों को ठगने का काम कर रही है।
बता दें कि शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। सात मई से 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 999.50 रुपये में मिलेगा। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का फैसला वापस लेना चाहिए। इसे उसी स्तर पर लाना चाहिए जैसा कि 2014 में सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए था।
राजस्थान में इतने का मिलेगा
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ने के बाद राजस्थान में यह 1003.50 रुपये का हो गया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपये की कमी के बाद यह 2364.50 रुपये में मिलेगा। बताया जा रहा है कि पहली बार ऐसा होगा जब रसोई गैस सिलेंडर के लिए लोगों को 1000 रुपये खर्च करने होंगे।