सवाई माधोपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी। इस दौरान सफाई कर्मचारी बजरिया स्थित महावीर पार्क में जमा हुए और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सवाई माधोपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सोमवार को शहर का कचरा नहीं उठा। लोग कचरे और बदबू से परेशान होते रहे। हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया या रहा। इसके चलते आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया और सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
मांगें पूरी नहीं होने तक झाड़ू डाउन हड़ताल जारी रखने का ऐलान
सफाई कर्मचारियों ने महावीर पार्क में नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर सफाई कर्मचारी पद पर लगे अन्य समाज को लोगों को सफाई कर्मचारी के मूल पद पर लगाने, बकाया भुगतान करने, सेवानिवृत हुवे सफाई कर्मचारियों का भुगतान करने, वर्दी और बोनस का भुगतान करने सहित अन्य मांगें पूरी करने की मांग की है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता। तब तक उनकी झाड़ू डाउन हड़ताल जारी रहेगी।