सवाई माधोपुर की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास और 68 हजार रुपए का अर्थदंड सुनाया है।
यह है पूरा मामला
विशिष्ठ लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आरोपी दिनेश गुर्जर उर्फ भोला ने 19 दिसंबर 2019 को एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था, जिसके साथ उसने दुष्कर्म भी किया था। पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने गंगापुरसिटी सदर थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।
करीब 2.5 साल से जेल में बंद था आरोपी
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 01 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी जेल में ही बंद था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी दिनेश गुर्जर उर्फ भोला को दोषी मानते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने आरोपी को 68 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है।